NEWS BY: Pulse24 News
पुरी , ओडिशा – नव विवाहित दंपति ने श्री मंदिर पहुंच कर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया । अनुभव और जागृति ने श्री मंदिर में लगभग साढ़े दो घंटे बिताये । उन्होंने सभी देवी देवताओं के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया । श्री मंदिर से दर्शन करने के पश्चात बाहर निकल कर पत्रकारों से बात करते हुए अनुभव ने कहा कि हर नई शुरुआत महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के आशीर्वाद से होती हैं।अनुभव और जागृति ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद सेवन किया। जागृति ने कहा कि वे जब भी ओडिशा आती थी पूरी पहुंच कर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन प्राप्त करती थी, लेकिन इस बार महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का दर्शन उनके लिए खास है क्योंकि इस बार वे अपने हमसफ़र के साथ दर्शन कर रही है। जागृति ने बताया कि आज वे पूरे परिवार के साथ को दर्शन प्राप्त की है महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का वो उनकी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ पल है।