NEWS BY: Pulse24 News
उत्तरकाशी , उत्तराखंड – मां गंगा शीतकालीन प्रवास से आज शीतकालीन यात्रा शुरू हो गई है । ज्योतिषपीठाधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुकतेश्वरानंद जी महाराज शीतकालीन चारधाम यात्रा पर मुखबा शीतकालीन प्रवास से मां गंगा के जय जय कारों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर संत समाज के गोपाल मणी , गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत सचिव डॉ बृजेश सती,ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज, रविंद्र सेमवाल, यमुनोत्री के रावल अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समिति अध्यक्ष उमेश सती, राजेश सेमवाल, आदि शीतकालीन यात्रा सुरु करने के साक्षी बने । शंकराचार्य जी ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम शीतकालीन यात्रा का फल ग्रीष्मकालीन यात्रा के फल से कई गुना अधिक है, उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्षभर चलती है, यहां धामों में कभी पूजा बंद नहीं होती है। वहीं उत्तरकाशी पुलिस ने भी शीतकालीन यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।