News By:Pulse24 News Desk
27 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसे लेकर आज BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहुँचे । इस दौरान उनके साथ वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर, व अन्य UPCA के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।
बता दा कि इस भारत और बांग्लादेश सीरीज के दूसरे मैच के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है, दोनों ही टीमो के लिए ठहरने से लेकर खाने पीने तक कि बेहद शानदार व्यवस्थाएं UPCA की ओर से की जा चुकी है। वहीं अगर इस श्रंखला की बात की जाए तो अबतक करीब 2 दिनों के भीतर 10 लाख से अघिक की टिकट सेल हो चुकी है । बताते चले कि ग्रीनपार्क पार्क में लंबे अंतराल के बाद कोई अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाना सुनिश्चित हुआ है ।
यह भी पढ़े-फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
इसके लिए कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने खेल मंत्रालय में विशेष वार्ता कर के इस श्रंखला के मैच का ग्रीन पार्क को एक मैच देंने का निवेदन किया था। जिसके बाद सांसद की पहल पर BCCI ने UPCA के साथ मिलकर इस दिशा में बेहतर प्रयास किया। जिसके बाद अब मुकाबला होने के लिए स्टेडियम लगभग तैयार हैा। जिसका फाइनल निरीक्षण करने के लिए आज राजीव शुक्ला स्टेडियम पहुँचे है ।