NEWS BY: Pulse24 News
लोकेशन फरीदाबाद , हरियाणा – Education Help charitable trust ने एक अच्छी पहल करते हुए श्री श्याम चैरिटेबल हॉस्पिटल खोलने की कवायद शुरू कर दी है। संस्था हॉस्पिटल खोलने जा रही हैं जिसमे बहुत ही कम रूपये मे इलाज करवा सकते हैं। सभी शहर वासी व श्याम प्रेमी सभी से निवेदन करते हैं कि हमारी संस्था का सहयोग करें और इस हॉस्पिटल को बनाने मे मदद जरूर करें। निवेदक करने वालों में महेंद्र जी, अध्यक्ष श्री हरेंद्र जी, जनरल सेक्रेटरी करुणा जी, मिडिया प्रभारी मोहित सक्सेना जी, कैशियर मनोज जी , आशु वर्मा जी, रिया खत्री जी शामिल हैं।