NEWS BY: Pulse24 News
उत्तरकाशी , उत्तराखंड – जनपद उत्तरकाशी के विकस खण्ड बडकोट के समाज सेवी डाक्टर कपिल देव रावत की पुस्तक संघर्ष की बात चिठ्ठी पत्री के साथ का विमोचन स्वर्गीय बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज बडकोट में किया गया इस पुस्तक में डाक्टर कपिल देव रावत द्वारा समाज हित में पिछले 12सालो से ऐसे दो हजार पत्रों का जिक्र किया गया है जो उन्होंने जन समस्याओं के समाधान के लिए पटवारी से लेकर प्रधानमंत्री तक को लिखे हैं साथ ही उन पत्रों के माध्यम से समस्या के समाधान का भी जिक्र किया गया है डाक्टर कपिल देव रावत ने बताया कि किसी जमाने में आपको अपनी गतिविधियों को एक दूसरे से साझा करने के लिए बहुत मेहनत मशक्कत करनी पड़ती थी पर आज तकनीकी दोंर में उसे आसानी से साझा कर सकते हैं ओर इस पुस्तक को एक डोकोमेंन्ट के रूप में लोगों के सामने लाया गया है जिसमें उनके द्वारा पिछले 12 सालों समाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों का वर्णन है।