NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी, पौड़ी पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
दिनांक 21 दिसंबर 2024 को हुए अभियान के दौरान कोटद्वार, लक्ष्मणझूला और यातायात कोटद्वार से कुल 04 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पकड़ा गया। इन चालकों के वाहनों को मौके पर सीज किया गया और उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए।
इसके अलावा, यातायात कोटद्वार पुलिस ने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 13 चालकों पर भी कड़ी चालानी कार्यवाही की। पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा मिल सके।
पौड़ी पुलिस का यह अभियान जनता के बीच सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम है।