NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गए हैं। इस क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय कोटद्वार से जारी NBW वाद संख्या-3774/2023, धारा-60/68 आबकारी अधिनियम से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त राकेश को कौड़ियां कैम्प कोटद्वार, वाद संख्या-2350/23, धारा-138 NI Act से संबंधित अभियुक्ता रश्मि देवी को पदमपुर व वाद संख्या-285/2022,धारा- 498A/323/504/506 IPC से संबंधित अभियुक्ता जाहिदा को मंडावर, बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त सभी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम , उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट , उपनिरीक्षक विनोद कुमार , मुख्य आरक्षी करण यादव ,आरक्षी अमित कुमार शामिल रहे।