Pulse 24 News
केरेडारी/हजारीबाग
केरेडारी- शनिवार देर शाम बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बेलतू पंचायत के बेलतू पुलिस पिकेट से जमीरा पनघट तक पथ निर्माण व नव प्राथमिक विद्यालय घोड़चरी की आधारशिला जिला परिषद सदस्य गीता देवी, मुखिया जितनी देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव व पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी की गरिमामय उपस्थिति में पूजा अर्चना करके शिलान्यास की। बेलतू पहुंचने पर सर्वप्रथम स्थानीय मुखिया जितनी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक अंबा का जोरदार तरीके से ढोल नगाड़ों एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल था। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक अंबा लगातार क्षेत्र में विकास कर रही है जिसके कारण क्षेत्र में विकास की नई अध्याय लिखी जा रही है। विधायक अंबा ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य है इसलिए आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और आगे भी क्षेत्र में इसी तरह कार्य किया जाएगा।साथ ही विधायक ने सभी ग्रामीणो से कहा कि सड़क निर्माण मे गुणवत्ता से कोई समझौता नही करना है सड़क अगर ठीक से नही बनता है तो ग्रामीण उस काम को खुद आगे आ कर सही से काम कराने का कार्य करे।
मौके पर पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश रवि, पूर्व पंचायत अध्यक्ष मकसूद आलम, उल्फत अंसारी, राम लखन पासवान, प्रदीप कुमार राम,लोकनाथ राना, अय्यूब अंसारी, सुधीर गुप्ता, तपेश्वर साव,नीलम प्रसाद, मनोवर आलम, बब्लू कुमार ,शीतल राम सहित भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100