News By:Pulse24 News Desk
चतरा, झारखंड: झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपराह्न 2:00 बजे भद्रकाली परिसर स्थित हेलीपैड पर हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचकर मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
झारखंड में विकास का संकल्प
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चतरा जिला के ईटखोरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झारखंड राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने चतरा और कोडरमा जिले के लिए कुल 841 करोड़ रुपए की 702 योजनाओं का तोहफा दिया।
योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
- चतरा जिला:
- 501 करोड़ 78 लाख रुपए की 501 योजनाओं का शिलान्यास
- 35 करोड़ 58 लाख रुपए की 15 योजनाओं का उद्घाटन
- कोडरमा जिला:
- 174 करोड़ 11 लाख रुपए की 91 योजनाओं का शिलान्यास
- 129 करोड़ 66 लाख रुपए की 95 योजनाओं का उद्घाटन
इस कार्यक्रम में चतरा जिले के 3 लाख 14 हजार 885 लाभुकों के बीच 529 करोड़ 11 लाख रुपए और कोडरमा जिले के 1 लाख 79 हजार 581 लाभुकों के बीच 207 करोड़ 12 लाख रुपए की परिसंपत्तियां वितरित की गईं।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी
कार्यक्रम में राज्य मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, चतरा 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभुदयाल राम, और चतरा एवं कोडरमा जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े- “कलघटगी में सूदखोरी का खतरनाक दौर: युवक की आत्महत्या और अवैध वित्त का कारोबार”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस कार्यक्रम ने झारखंड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने न केवल योजनाओं का शुभारंभ किया, बल्कि स्थानीय लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया, जो राज्य सरकार की विकास योजनाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा और विकास की रफ्तार को और तेज करेगा।