NEWS BY: Pulse24 News
कानपुर- मोतीझील में ग्रामोद्योग को लेकर एक महोत्सव शुरू किया जा रहा है..जिसमे 130 दुकानें लगाई जा रही है..जिसमें बच्चों के खिलौने, अचार, खादी का सामना बेच जायेगा..इस महोत्सव का आयोजन सज से शुरू हो रहा है..यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि कानपुर के लोग ज्यादा से ज्यादा लीग इस महोत्सव में हिस्सा ले और सामान खरीदे..जिससे कि इसमें होने वाली कमाई सीधे गरीबो के पास पहुंचेगा..साथ ही 25 फीसदी सब्सिडी भी मिलेगी..100 फीसदी शुद्ध सामान भी मिलता है.