NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों का जनहित में सत्यापन करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को साप्ताहिक दिवस रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। बिना सत्यापन किये आश्रय देने पर मकान मालिकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 22.12.2024 को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बृहद स्तर पर बाहर से आये श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। जिसके तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कुल 61 किरायेदार, 69 मजदूरों व 08 ठेली/रेहड़ी वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। साथ ही बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 की चालानी कार्यवाही की गयी और 05 व्यक्तियों के विरुद्ध 81पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई। पौड़ी पुलिस का बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान लगातार जारी है।