NEWS BY: Pulse24 News
गुजरात – धोलका तहसील के मोटीबोरु गांव में आए हुए श्री भेटडीया भान तीर्थधाम सूर्य मंदिर में श्री भेटडीया भान सरकार का छठा पाटोत्सव मनाया गया और पूरे विश्व के कल्याण के लिए सूर्य यज्ञ भी किया गया। इस अवसर पर एक भव्य मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भावी भक्तों ने इस भान उत्सव का आनंद लिया। इस भेटडीया भान उत्सव में रणछोड़जी महाराज , द्वारकापुरी पेटलाद के महंतश्री वासुदेवजी महाराज एवं दादाबापू धाम पछम के महंत श्री वीरभूषण विजयसिंह बापू की विशेष उपस्थिति रही।