News By:Pulse24 News Desk
बेरमो,झारखंड- बेरमो के सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष कार्यसमिति सदस्य रवींद्र मिश्रा के नेतृत्व में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र के कर्मचारियों की सुरक्षा, सीएमपीएफ घोटाले और अन्य ज्वलंत समस्याओं में अनियमितताओं के खिलाफ 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित किया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान रवींद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देता, तो 30 सितंबर को दरबांगहा हाउस में CMD के सामने एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अगर फिर भी प्रबंधन ने उनकी मांगों का समाधान नहीं किया, तो कोयला उद्योग प्रभारी और अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के नेतृत्वकर्ताओं के आदेशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा, और सभी कोयला कर्मचारी एकजुट रहेंगे।