NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार , उत्तराखंड – श्री भैरवनाथ जी एजुकेशनल एवं कल्चरल ट्रस्ट के अंतिम चरण में अटल उत्कृष्ट रा. है. कॉ काण्वघाटी में 19 विद्यार्थियों को सत्र 2023-2024 के लिए मेधावी छात्रवृत्ति वितरित की। प्रथम चरण 05 दिसंबर को रा. ई. कॉ मटियाली में सम्पन्न हुआ था और दूसरा चरण रा. ई. कॉ. कीर्तिखाल में १७ दिसंबर में संपन्न हुआ था। 27 मई 1998 में ट्रस्ट की शुरुआत से. ट्रस्ट ने अब तक 1000 से अधिक विद्यार्थियों को योग्यता छात्रवृत्ति के रूप में 5 लाख रुपये से अधिक वितरित किए हैं। इस मौके पर कुल 18,000 रा. ई. कॉ. काण्वघाटी, रा. बा. इ. कॉ. काण्वघाटी, रा. इ. कॉ. सिगड्डी, रा. इ. कॉ. झंडीचौड़ और पू, मा. विद्यालय उदयरामपुर के 19 विद्यार्थियों के बीच वितरित किए गये। साथ ही उन्हें ट्रस्ट का सर्टिफिकेट एवं रामकृष्ण मिशन की एक पुस्तक (आधुनिक युवा वर्ग और स्वामी विवेकानंन्द) भी भेंट की गयी। (सूची सलंग्न है) इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से संस्थापक ट्रस्टी बलवन्त सिंह रावत के दोनो पुत्र श्री भगवन्त सिंह रावत एवं श्री जसवन्त सिंह रावत जो की डी०आर०डी०ओ० से वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, उपस्थित थे।अटल उत्कृष्ट रा०३०का० के प्रधानाचार्य श्री रमाकान्त कुकरेतीजी के अलावा निम्न शिक्षक-शिक्षिकाएं समारोह के दौरान उपस्थित थे: श्री चंद्रमोहन, श्री कमल किशोर जदली, श्री गणेश प्रसाद जखमोला, श्रीमती सावित्री रावत , श्रीमती संगीता राणा बसेर, श्री जगदीश प्रसाद बहुखंडी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (सेवानिवृत्त), वन विकास निगम भी समारोह में शरीक हुए।कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के स्कूल में सायोंजक श्री कमलेश्वर प्रसाद जखमोलाज़ी ने किया।