


खैरागढ़ – 16 वाहन चालको का मौके पर बनाया गया लंर्निग लायसेंस एवं 85 वाहन चालको का दस्तावेज कराया गया दुरूस्त।
अभियान निरंतर रहेगा जारी दिनांक 25.05.2023 से दिनांक 31.05.2023 तक पंचायत भवन साल्हेवारा में किया जायेगा शिविर का आयोजन। पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में एवं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा प्रथम दिन दिनांक 23.05.2023 को साल्हेवारा बस स्टैण्ड में शिविर का आयोजन कर 40 वर्ष से उपर का मेडिकल फिटनेस बनाकर, 37 लोगो का आवेदन पत्र, न्यू लर्निंग लायसेंस, 18 से 39 वर्ष तक के 95 लोगो आवेदन पत्र, 33 लोगो का रीनिवल हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ इस प्रकार कुल 182 लोगो का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें से 17 लोगो को न्यू लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया गया। इसी प्रकार आज दूसरा दिन दिनांक 24.05.2023 को ग्राम रामपुर में यातायात नियमो का पालन कराने एवं यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने चलान नही समाधान के तहत यातायात जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया जिसमे ग्राम रामपुर, बकरकट्टा एवं आसपास के वनांचल के ग्रामीणो का वाहन चालको के वाहन संबंधी आवश्यक दस्तावेजो को दुरूस्त कराते हुए 40 वर्ष से उपर का मेडिकल फिटनेस बनाकर 20 लोगो का आवेदन पत्र, न्यू लर्निंग लायसेंस, 18 से 39 वर्ष तक के 65 लोगो आवेदन पत्र प्राप्त हुआ इस प्रकार कुल 101 लोगो का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें से 16 लोगो को न्यू लर्निंग लायसेंस मौके पर प्रदाय किया गया। तथा इस दौरान वाहन चालको को तीन सवारी नही चलने, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना एवं यातायात नियमो के संबंध में लोगो समझाईश दिया गया। यातायात जागरूकता अभियान निरंतर कुल आठ दिवस दिनांक 25.05.2023 से दिनांक 31.05.2023 तक पंचायत भवन साल्हेवारा में शिविर लगाकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी थाना साल्हेवारा उप निरीक्षक रामनरेश यादव, सहायक उप निरीक्षक चेतन नेताम, प्रधान आर0 641 दीपक भोई, आरक्षक मनोज कुमार, राकेश जायसवाल, बलराम सिंद्राम, एवं परिवहन विभाग के अधि0/कर्म0 01 शिवकुमार लहरे, कम्प्युटर आपरेटर 02 अजय लहरे, 03 जितेन्द्र कोसरे, एवं 04 अश्वनी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट – चन्द्रभूषण यदु
More Stories
देश के समग्र विकास में सबकी गिनती और मंडल आयोग की अनुसंशा जरूरी
निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही
अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में: निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही