दीपक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
कौशाम्बी ( उत्तर प्रदेश ) :- जनपद कौशाम्बी एसपी अभिनन्द के आदेशा अनुसार आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही।
शनिवार की रात थाना कोखराज चौकी मूरतगंज पुलिस ने जुआ व सट्टा अभियान के तहत पत्ते पर दांव लगाते हुए मसरूर अहमत पुत्र मसूद अहमद , अब्दुल करीम पुत्र अब्दुसन,
मो0 इमरान पुत्र तहरु अहमद, घसीटे लाल पुत्र फूल चंद्र को सैंता गांव के पास से जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
मौके पर आरोपियों के कब्जे से 535 रुपया व तास के पत्ते जब्त किये गये हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया कर लिया गया हैं।