कोरबा। उर्जा नगरी के अलावा समीपवर्ती ईलाकों में भी कोरोना पैर पसारने लगा है। ज्ञात हो कि जिलें की पताड़ी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का कोरोना का ईलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा था इलाज जहाॅ उस महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर जिलें के केवल कोरबा शहर में ही 180 कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। यही नही कटघोरा में केवल 67 कोरोना के मरीज मिलें। कुल कोरबा में 343 मरीज मिलें है जिसमें 197 पुरूष और 146 महिलाएं शामिल है।