रिपोर्टर@विकास कुमार यादव
बलरामपुर 01सितम्बर2021-: जिले के वनपरिक्षेत्र वाड्रफनगर के सर्किल पनसारा बीट कैलासपुर में अंतर्गत साध राम के बाड़ी में लगे मक्का के खेत में रात मे एक नर हाथी की मौत हो गया है जिसका उम्र लगभग तेरह वर्ष हो रहा हैं ।आपको बता दें कि कल रात में 11,ग्याहर हाथीयो का दल कैलासपुर जंगल मे भ्रमण कर रहे थे भ्रमण करते करते जंगल किनारे बसे साध राम के बाड़ी मे लगा मक्का का फसलो को खा रहे थे,और जंगल विभाग का टीम निगरानी कर रहा था दस हाथियो का दल मक्का बाड़ी से निकल कर जंगल में चल दिया और एक तेरह वर्षिय हाथी रह गया जब सुबह साध राम

देखकर मृतक हाथी का सुचना रोजगार सहायक जसमनी को दिया तो तुरंन्त सुचना जसमनी द्वारा वन अमला को दिया गया वन अमला मौके पर पहुंच कर कारण अज्ञात पाया हैं, जांच जारी है मौके पर पहुंच कर मुख्य वन सरगुजा सरंक्षक अनुराग श्रीवास्तव,डां. मेचिदो मुख्य सरक्षक वन प्राणी सरगुजा ,वन मण्डला अधिकारी लक्ष्मण सिह,एसडीओ श्याम सिंह देव ,वनपरिक्षेत्राअधिकारी अशोक तिवारी व अन्य स्टापो के समक्ष व ग्रामीणो के समक्ष पंचनामा बनाकर शव का परिक्षण किया गया ।