रिपोर्टर@विकास कुमार यादव
बलरामपुर-:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अधिकारी कर्मचारियों के लिए जिस सहमति पत्र पर 14 सूत्री मांगों को लेकर सरकार ने सहमति जताई थी उसके आज तक पूर्ण ना होने के कारण नाराज कर्मचारी बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप उन्हें आगाह किया है अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक एमएस आजाद ने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ से हम 16% आज भी पीछे हैं यह अंतर कर्मचारियों के साथ अन्याय है राज्य सरकार ने संकल्प पत्र में हमारे 14 सूत्री मांगों को लेकर सहमति जताई थी लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद भी हमारी मांगे वही की वही पड़ी हुई है उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि हमसे गरीब और अन्य पिछड़े राज्य के कर्मचारियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है हम शांतिपूर्वक सरकार से निवेदन करते हैं की बढ़ती महंगाई के दौर में हमारी मांगों पर ध्यान देते हुए हमें राहत पहुंचाएं अन्यथा आने वाले समय में अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे