रिपोर्टर :पी मिश्रा

पालघर /बोईसर एक तरफ सरकार संपूर्ण स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ जिले का एकमात्र शहर बोईसर में इस दावे की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां शहर का कचरा शहर के बीचोंबीच पड़ा हुआ है लिहाजा यह कचरा न सिर्फ बोईसर से गुजरने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा बल्कि इसके सड़न की बदबू शहरवासियों की समस्या बढ़ा रहा है।

न केवल शहरवासी, बल्कि यहां स्टेशन से गुजरनेवाले राहगीरों के लिए भी दम घुटनेवाली बदबू परेशानी का सबब बना है। इसी कचरे के ढेर में दर्जनों आवारा मवेशी चारा ढूंढने के लिए हमेशा जमा रहते हैं, जो संक्रमण फैलाने का कारण बन रहे हैं।

बोईसर बस डिपो के निकट कचरा डंप होने और सही ढंग से रख रखाव नही होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा ऐसे में इस पूरे इलाके में भयंकर दुर्गंध फैल रही है।,
स्थानीय लोंगों ने ग्राम पंचायत को पत्र लिख कर तत्काल कचरा हटाने की मांग किया

error: Content is protected !!