सत्यनारायण विश्वकर्मा की रिपोर्ट

जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध क्रियाकलापों, जुआ, नशे में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छ0ग0 आबकारी अधिनियम एवं सार्वजनिक धूर्त अधिनियम के धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने के सम्बंध में आदेशित किया गया है। इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर की सक्रियता से एक औंर सफलता मिली हैं। जिसमें मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर कोसमखूंटा नदी किनारे सार्वजनिक दो अलग अलग स्थान के पास से 09 लोगों को 52 पत्ती ताश से आरोपियों के द्वारा अलग अलग फड़ बनाकर काट पत्ति नामक जुआ खेलते पकड़े जाने पर आरोपी जुआड़ियान के पास से दो अलग अलग प्रकरणों में 52 पत्ति ताश एवं 1250/₹ नगदी रकम, 52 पत्ति ताश, 1310/₹ नगदी रकम कुल जुमला रकम 2560/रूपए को जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

जिले के पुलिस कप्तान से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा, किसी भी प्रकार के असामाजिक व आपराधिक कृत्यों को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, प्र.आर. नेमीचंद पटेल, आर. कृतेश प्रजापति, ओमप्रकाश महावीर, मनोज निषाद, भूषण निषाद, लोकेश ध्रुव, धनेश्वर ध्रुव, धर्मेंद ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी :-* *1. अजय कुलदीप पिता सुरेश कुलदीप साकिन कनेकेरा थाना व जिला महासमुंद छ.ग.,* *2.त्रिभुवन यादव पिता स्व. भोला यादव निवासी ग्राम मुरकी थाना व जिला महासमुंद छ.ग.,* *3.छोटू साहू चक्रधारी पिता कार्तिक साहू ,**4. ज्ञान कुमार साहू पिता सोहन लाल साहू* *5. दीपक साहू पिता केशव साहू सभी साकिनान कनेकेरा थाना व जिला महासमुंद छ.ग.,***6. पप्पू राम साहू पिता भानु राम साहू साकिन लचकेरा थाना फिंगेश्वर**7. वसंत विश्वकर्मा पिता स्व. गन्नु राम साकिन कोसमखूंटा थाना फिंगेश्वर,**8. शमशेर अली पिता स्व. याकूब अली साकिन कोसमखूंटा थाना फिंगेश्वर,**9. ओमप्रकाश साहू पिता श्यामलाल साहू साकिन भेण्ड्री थाना फिंगेश्वर ।
More Stories
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां न्याय योजना के माध्यम से लोगों के सामाजिक और आर्थिक अधिकार को सुनिश्चित किए जा रहे : मुख्यमंत्री
नेशनल लोक अदालत होगी आयोजित।
डॉक्टर नारायण सुब्बाराव की जयंती पर सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि