हेमंत सरकार के चार साल होने वाला है, केरेडारी में 24 नवंबर से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू होने वाला है। केरेडारी प्रखंड अंतर्गत सभी 16 पंचायतों में होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर केरेडारी बीडीओ अमित कुमार ने स्थान एवं समय सारिणी एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित नोडल पदाधिकारियों की सूची जारी किया है। पत्र जारी कर उन्होंने बताया कि केरेडारी के शुभारंभ पंचायत मनातु से की जाएगी जिसमें नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग के सुभाष कुमार शामिल रहेंगे।

पंचायत में आगामी 24 नवम्बर को मनातु पंचायत भवन में, इसी तरह से 25 नवम्बर पाण्डु पंचायत, 28 नवम्बर पचड़ा पंचायत, 29 नवम्बर वेंगवरी पंचायत, 30 नवम्बर को बारियातु पंचायत, तथा 01 दिसंबर हेवई पंचायत, 04 दिसंबर बेलतु पंचायत, 07 दिसंबर चट्टी बरियातु पंचायत, 09 दिसंबर गर्री कलां पंचायत, 14 दिसंबर कराली पंचायत, 16 दिसंबर केरेडारी पंचायत, 18 दिसंबर पेटो पंचायत, 19 दिसंबर सलगा पंचायत, 21 दिसंबर कंडाबेर पंचायत, 22 दिसंबर बुंडू पंचायत , 23 दिसंबर पताल पंचायत में आयोजित किया जाएगा।

सभी जगह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि उक्त पंचायतों में कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के लिए नोडल पदाधिकारी को भी बनाया गया है। वहीं सभी संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उक्त शिविर में अपने अपने स्टाल के पीछे पोस्टर बैनर की व्यवस्था कर लगाने तथा फोटोग्राफर लेना सुनिश्चित करेंगे तथा ग्रामीणों के द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों जांच कर प्राप्त करेंगे। शिविर में आने वाले मामलों को आन द स्पाट निष्पादन करने पर बल देना है।

वहीं सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों निर्देश दिया गया है कि ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन को आनलाइन कर निष्पादन करेंगे। सभी पंचायत सचिव एवं संबंधित पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया है कि आयोजित शिविर में पेयजल एवं विभागवार स्टाल, सभी स्टाल में चार चार कुर्सी एवं टेबल तथा ग्रामीणों के लिए दर्री तथा साउंड सिस्टम का भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वहीं प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच स्थापित किया जाएगा। जिसके माध्यम से शिविर में ही लाभूकों के बीच योजनाओं से संबंधित लाभों एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। वहीं सभी संबंधित पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक उक्त कार्यक्रम के बारे में एक दिन पहले व्यापक रूप से क्षेत्र में प्रचार प्रसार एवं उक्त शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं स्टाल में राज्य सरकार के योजनाओं व उपल्बधियों से सम्बंधित मूवी भी दिखाई जाएगी।
रिपोर्ट – अशोक बंटी राज