जांजगीर- चाँपा ब्यूरो /अमित अम्बस्ट
परम सम्माननीय आर. एल. खरे जी के कुलसचिव बनने उपरांत प्रथम गृह जिले जांजगीर आगमन पर आई बी रेस्ट हाउस जांजगीर में शिक्षादान फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सौजन्य भेंट कर उन्हें साल, श्रीफल एवम बूके से सम्मानित किया गया इस* *भेंटवार्ता कार्यक्रम में शिक्षा दान फाउंडेशन के सदस्यगण**श्री धनीराम रत्नाकर जी**श्री रामनाथ खरे जी,* *श्री उमाशंकर ताम्रकार जी* *श्री शिव प्रधान जी*,*श्री विजय प्रधान जी सहित* *सदस्यगण उपस्थित रहे* *खरे जी के कुलसचिव बनने पर* *जांजगीर अंचल में हर्ष व्याप्त है**ज्ञात हो कि रामलखन खरे जी ग्राम कुटरा के मूलनिवासी है* *कुलसचिव श्री खरे साहब ने शिक्षादान फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षादान* *फाउंडेशन का हर संभव सहयोग मार्गदर्शन एवम मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया ।
More Stories
छत्तीसगढ़ शासन की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,,,कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू का हुआ तबादला श्री संजीव झा होंगे कोरबा के नए कलेक्टर
“प्रशिक्षण ” आर्मी में भर्ती के लिए दिखा भारी उत्साह उमड़ पड़े नौजवान
मुख्यमंत्री बघेल को राष्ट्र भक्ति नहीं, एक परिवार की भक्ति पसंद है: कौशिक