आनंद भोई की रिपोर्ट
खल्लारी। खल्लारी विधानसभा के ग्राम पंचायत घोटियापानी में 15 वे वित्त की राशि से एक लाख पचास हजार की निर्मला घाट साथ 15 वे वित्त की राशि से अस्सी हजार रुपये की लागत से बनने जा रहे तालाब सौन्दरिकरण के कार्य का भूमिपूजन किया । इस पंचवर्षीय पंचायती कार्यकाल में घोटियापानी नए पंचायत बनकर जनपद पंचायत में शामिल हुआ है । नये पंचायत बनने से यहाँ के जनप्रतिनिधियों में पंचायत के विकास के लिये गजब का उत्साह दिखा रहे हैं। अपने स्तर से प्रयास कर विभिन्न योजनाओं का काम अपने पंचायत में करा रहे हैं । सड़क निर्माण ,पुल पुलिया , तालाब निर्माण, सामुदायिक भवन, के कई कार्य वर्तमान में चल रहे हैं।नए पंचायत भवन का निर्माण भी हो चुका है। घोटियापानी में इस वर्ष नए धान खरीदी केंद्र भी खुला है। पेयजल आपूर्ति हेतु विशेष ध्यान पंचायत प्रतिनिधियो के द्वारा दिया जा रहा है। जनपद पंचायत बागबाहरा के द्वारा ग्राम पंचायत के मांगों की पूर्ति यथा सम्भव पूर्ण भी किया जा रहा है । भविष्य में भी समस्याओं के तत्काल निदान का भरोसा दिलाया गया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद सदस्य मंगलू ठाकुर ,सरपंच प्रतिनिधि समरू ओरी ,उपसरपंच नाथू राम महानंद ,पंच हलधर मांझी, गोरणों मांझी, कपिला एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
More Stories
छत्तीसगढ़ शासन की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,,,कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू का हुआ तबादला श्री संजीव झा होंगे कोरबा के नए कलेक्टर
“प्रशिक्षण ” आर्मी में भर्ती के लिए दिखा भारी उत्साह उमड़ पड़े नौजवान
मुख्यमंत्री बघेल को राष्ट्र भक्ति नहीं, एक परिवार की भक्ति पसंद है: कौशिक