विनोद वर्मा ब्यूरो चीफ बिलासपुर की रिपोर्ट
प्रार्थीया नाबालिक उम्र 15 वर्ष थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मोहल्ले का चेलाराम श्रीवास आते जाते इसे देखता था और दिनांक 20/05/2022 के शाम 5:30 बजे जब प्रार्थिया शौच के लिये शौचालय गई तो उसी समय मोहल्ले का चेलाराम श्रीवास शौचालय का दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर प्रार्थिया के शरीर को गलत तरीके से छुते हुए प्रार्थिया के साथ जबरन गलत काम, बलात्कार किया,मना करने पर हल्ला मत कर बोलकर हाथ थप्पड से मारपीट किया है, पीड़िता जब जोर से चिल्लाई तब उसकी बड़ी बहन आयी जिसे देखकर वह भाग गया, उसके बाद घटना की बात प्रार्थियां ने अपनी मम्मी व बहन को बतायी, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान उमनि एवम् पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं सीएसपी सिविल लाइन श्रीमती मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना किया गया, जो प्रकरण के आरोपी चेलाराम श्रीवास को मरी – माई चौक के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी चेलाराम श्रीवास पिता रमेश श्रीवास उम्र 25 वर्ष पता मसानगंज सिंधी मोहल्ला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
More Stories
छत्तीसगढ़ शासन की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,,,कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू का हुआ तबादला श्री संजीव झा होंगे कोरबा के नए कलेक्टर
“प्रशिक्षण ” आर्मी में भर्ती के लिए दिखा भारी उत्साह उमड़ पड़े नौजवान
मुख्यमंत्री बघेल को राष्ट्र भक्ति नहीं, एक परिवार की भक्ति पसंद है: कौशिक