News By:Pulse24 News Desk
जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दरअसल बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव के महानदी में दो दिन पहले बोरी में बंद एक लाश मिली थी। जिसकी पुलिस ने मृतक के पहचान संतोष कश्यप के रुप मे की, जो शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन निवासी हैं, जो 13 सितंबर से लापता था,और जिसकी गुमसुदगी दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़े- बलरामपुर के भूताही कैंप में सीएएफ जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, दो घायल
जिसकी पैसे के लेनदेन के मामले में गांव के एक दुकानदार ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी लोहे के हथियार और डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी जिसके बाद लाश को बोरे में भर कर नदी में बहा दिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदेह आधार पर दो आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी रॉकी ने बताया कि मृतक संतोष उसके दुकान में जाकर सामान ले लेता था, लेकिन पैसे नहीं देता था । जिसकी वजह से इस बात से उनका आए दिन उससे विवाद होता था। फिर दुकानदार ने इसी से परेशान होकर खौफनाक के वारदात को अंजाम देते हुए संतोष को मौत के घाट उतार दिया और नदी में लाश को बहा दिया, पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को हत्या के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,