
बेमेतरा – जिला निषाद समाज का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष दिलीप जी के अध्यक्षता में संपन्न किया गया। वही अतिथि पूर्व प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद ने समाज को संगठन के सूत्र मे पिरोने पर बल दिया एवं मजबूती के साथ समाज के लोग एक दूसरे को सहयोग करते हुए आगे बड़े एवं अपनी अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ पर भी काम करे जिससे समाज को आगे ले जाने मे सबकी महती भूमिका हो सके। कार्यक्रम बेमेतरा के टाउन हॉल में हुआ कार्यक्रम में समाजिक पदाधिकारियों का स्वागत हुए और अतिथियों का स्वागत हुए कार्यक्रम में जो प्रतिभावान बच्चे हैं और जो खेल कला साहित्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़े हैं उनको भी सम्मान किया गया साथ ही साथ बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने छोटे-छोटे बच्चों का सबका मन मोह लिया लोगों ने बहुत पसंद के और बहुत सारे इनाम भी दिए साथ ही साथ क्षेत्रीय पदाधिकारियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम बहुत सफल रहा सभी लोगों को भोजन की व्यवस्था समाज के द्वारा किया गया था समाज के लोगों ने उत्साह बढ़ करके रुचि दिखाया और संख्या लगभग हजारों में चली गई थी शांति पूर्ण रुप से कार्यक्रम संपन्न हुए जिसके लिए जिला निषाद समाज के पदाधिकारी और समाज के लोगों का सहयोग रहा। प्रमुख रूप से अशोक निषाद,रामवतार निषाद, राजकुमार निषाद, रेवा राम निषाद, मनोज निषाद, कंसराम निषाद, ज्ञान प्रसाद निषाद, नरेंद्र कुमार निषाद, केजहा राम निषाद, नरेंद्र निषाद, लीला राम निषाद, नेमा निषाद, करुणा निषाद, कमलेश निषाद, बुधारू निषाद, सोहन निषाद, धनाजी लाल निषाद, भगवानी निषाद, फिरंगी निषाद, विकास निषाद, ईश्वरी निषाद, गोरेलाल निषाद, सेवक राम निषाद, कृष्णा निषाद, राधे निषाद, रामलाल निषाद प्रहलाद निषाद हजारों के संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अरुण पुरेना
More Stories
थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा ग्राम भटचौरा मारपीट करने वाले 10 बलवा आरोपियों को किया गिरफ्तार
बालको में हिंदी पखवाड़ा पर ‘स्वर’ काव्य गोष्ठी का आयोजन
राजस्व मंत्री से विभिन्न समाज के लोगों ने की सामाजिक जरूरतों की मांग