NewsBy-Pulse24 News Desk
कानपुर,उत्तरप्रदेश- कानपुर की सीसामऊ सीट उपचुनावों में सबसे हॉट सीट बनती जा रही है । ऐसे में आज आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कानपुर से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी को सपोर्ट किया । चंद्रशेखर ने कहा उनकी पार्टी का नारा ‘पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे’ है, जबकि सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कहा के सीएम योगी को जवाब देना चाहिए कि वह मंच पर खड़े होकर हरिजन और गैर हरिजन की बात करते हैं, तो बांटा किसने है।
चंद्रशेखर ने नसीम सोलंकी का समर्थन करते हुए कहा-् मेरी कुछ राजनीतिक मजबूरियां हैं। लेकिन, यह जनता को तय करना है कि जब किसी पर जुर्म हो रहा है, तो उसकी मदद करनी है या अकेला छोड़ देना है।
वहीं सीसामऊ उपचुनाव में उनकी पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन ख़ारिज होने पर चंद्रशेखर ने कहा- मैं यह समझता हूं कि जिस तरह से टिकट डिस्ट्रीब्यूशन हुआ था। भाजपा के लोगों ने डरकर, षड्यंत्र करते हुए हमारे प्रत्याशी का पर्चा कैंसिल करा दिया। हम इन चीजों से डरने वाले नहीं। जिन सीटों पर हमारे प्रत्याशी लड़ रहे हैं। बेहद दमदारी के साथ वो चुनावी मैदान में हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी विधानसभा जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल के निधन पर किया शोक व्यक्त
चंद्रशेखर ने बताया की अभी मैं वंदे भारत ट्रेन का सफर करके आ रहा हूं। सी-3 बोगी में था। जैसे ही ट्रेन ने बुलंदशहर क्रॉस किया। किसी असामाजिक तत्व ने ट्रेन पर पत्थर फेंका। मुझसे तीन सीट आगे यात्री का शीशा चकनाचूर हो गया। उनको चोट भी लग सकती थी। वहीं आगे बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा- मैं केंद्रीय रेलमंत्री और पुलिस प्रशासन से यह मांग करता हूं कि इस पर कार्रवाई हो। करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। मैं जागरूक नागरिकों और उनके माता-पिता से अपील करता हूं कि अपने बच्चों को जागरूक करें। ऐसी घटना से दूर रहें। जिम्मेदार नागरिक बनाएं।