NEWS BY: Pulse24 News
एस.एन.मेडिकल कालेज, आगरा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के अन्तर्गत, कैंसर के मरीजों की सिकाई हेतु अत्याधुनिक लिनाक मशीन का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचाती राज, भारत सरकार प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेन्द्र उपाध्याय, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, सदस्य, विधान परिषद विजय शिवहरे,विधायकगण डॉक्टर जी.एस.धर्मेश,पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, भगवान सिंह कुशवाह, छोटेलाल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी.सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं। एस.एन. मेडिकल कालेज में इन मशीनों के स्थापित होने से मरीजों को प्राइवेट की तुलना में काफी रियायती दरों पर कैंसर के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति बहुत सचेत हैं। एस.एन. मेडिकल कालेज में इन मशीनों के स्थापित होने से अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को भी कैंसर का रियायती दर पर उच्च कोटि का उपचार उपलब्ध होगा। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता द्वारा बताया गया कि एस.एन.मेडिकल कालेज में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर एवं सीटी सिम्युलेटर मशीन की सुविधा से हाई डिफाइनिंग रेडियोथेरेपी की सुविधा बहुत ही रियायती दरों पर मिलेगी।