NEWS BY: Pulse24 News
पुरी , ओडिशा – विश्व धरोहर में से एक कोणार्क सूर्य मंदिर से ASI एवं ADG के साथ – साथ 15 सदस्यों की एक्सपर्ट टीम ने बालू निकलने की प्रक्रिया का अनुध्यान किया। यह उच्च स्तरीय टीम इस लिए बार – बार मॉनिटरिंग कर रही है ताकि सुरक्षा दृष्टिकोण से सूर्य मंदिर की ऐतिहासिक स्थिति एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इस के तहत आज कोणार्क सूर्य मंदिर परिसर में लगभग तीन घंटों तक स्थिति का अनु ध्यान किया साथ ही बैठक भी हुई थी ।एडिशनल डायरेक्टर जेनरल (ADG) J शर्मा एवं उनके साथ उपस्थित कोर कमेटी के एक्सपर्ट सदस्य ने आज सम्पूर्ण स्थिति का जायजा लिया था।