• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया दूसरा सेमीफाइनल
Image

कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया दूसरा सेमीफाइनल

Spread the love

कोसीकलां , उत्तर प्रदेश – गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में श्री रतिराम सरपंच जी की स्मृति में आयोजित 38वे अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच व्हाइट विंग क्लब गाजियाबाद और अचीवर एकेडमी मथुरा के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ जिंदल सा पाइप्स लिमिटेड के यूनिट हेड नितिन शर्मा जी ,जनरल मैनेजर जे. बी गुप्ता जी, सीनियर जी.एम संदीप रघुवंशी जी व सेफ्टी मैनेजर राजेंद्र सिंह जी द्वारा टॉस उछाल कर व दोनों टीमों के कप्तान अनिल चौधरी व रोहताश चौधरी से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस मथुरा की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी गाजियाबाद टीम पहले चार ओवर में तीन विकेट खोकर मात्र 23 रन ही जोड़ पाई धीमी शुरुआत के चलते टीम दबाव में आ गई ओपनर बल्लेबाज करण ठेड़ा और कैफ अहमद के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा सके और पूरी टीम 19.2 ओवर में मात्र 113 रन बनाकर ढेर हो गई। करण डेढ़ा ने 41,कैफ अहमद ने 20 और अचल सिंगला ने 14 रन बनाए। पुष्पेंद्र सिकरवार ने 3 और मोहम्मद आसिफ और हनी खारी ने 2 –2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा की टीम ने पहले तीन ओवर में बिना विकेट खोए 30 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत की। उसके बाद गाजियाबाद के स्पिनर गेंदबाजों ने मथुरा के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा कर दो विकेट चटका कर रन गति को रोक दिया एक समय मथुरा को 60 बॉल में 55 रन बनाने थे और 8 विकेट शेष थे यहां से मैच में दोनों टीमें जीत की दावेदार थी। परंतु गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने कई मौकों पर खराब फिल्डिंग कर कई मौके गंवाए आखिरी 15 बाल में मथुरा को जीतने के लिए 12 रन चाहिए थे और 7 विकेट शेष थे परंतु बल्लेबाज विमल ने शानदार छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को 18.2 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी।

आदित्य सिंह ने 31 पार्थ चौधरी ने 26और प्रद्युमन ने20 रन बनाए। अंकित यादव,अमन चौधरी और जुबेर ने 1–1 विकेट लिया। आज का प्लेयर ऑफ द मैच जिंदल सा पाइप्स लिमिटेड के यूनिट हेड नितिन शर्मा जी द्वारा पुष्पेंद्र सिकरवार को दिया गया।

आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच अचीवर एकेडमी मथुरा 7 विकेट से जीत कर फाइनल में पहुंची। दिनांक 05/01/25 को फाइनल मैच विजय यादव एकेडमी फरीदाबाद और अचीवर एकेडमी मथुरा के मध्य खेला जाएगा। इस मौके पर गोल्डन क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, संरक्षक विवेक चौधरी प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मुकुंद,मीडिया प्रभारी जिब्रान हुसैन एड., रोहताश चौधरी, महेंद्र चौधरी, मयंक प्रताप,तन्मय चौधरी,जीतू पंडित, अप्पू खान,डॉक्टर रामवीर,दीपक कुमार, भरत चौहान, नरेश अत्री एड., सुभाष शर्मा एड., वसीम, कुलदीप चौधरी, देवकीनंदन, पप्पू खान आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Releated Posts

शिव शक्ति अखाड़ा ने निकाली सशस्त्र पद यात्रा

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News कन्नौज , उत्तर प्रदेश – शिव शक्ति अखाड़ा ने निकाली सशस्त्र पद…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 5, 2025

श्रद्धांजलि सभा में टूटी दलीय सीमाएं

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देवरिया , उत्तर प्रदेश – देवरिया जनपद के करजहां में समाजवादी पार्टी…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaFeb 25, 2025

ओएनजीसी के सहयोग से एकोहम फाउंडेशन ने दिए सेफ्टी किट

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News प्रयागराज , उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaFeb 21, 2025

“मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News जनपद फिरोजाबाद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaFeb 6, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *