NEWS BY: Pulse24 News
हल्द्वानी- गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यालय मैं झंडा रोहण किया गया और राष्ट्रगान गया गया सभी ने एक दूसरों को बधाइयां दी 26 जनवरी और इसी के साथ कार्यालय में उपस्थित कुमाऊं मंडल प्रभारी कुलदीप सक्सेना कुमाऊं मंडल महिला अध्यक्ष अलका सक्सेना स्तुति श्रीवास्तव सोनू कश्यप विजय गुप्ता उमापंथ रेखा पाठक आदित्य सिंह भूमिका पाठक आदि लोग उपस्थित।