NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में वर्चुअल माध्यम से राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में उपजिलाधिकारियों को वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की कम प्रगति पर लैंसडौन, कोटद्वार व श्रीनगर के उपजिलाधिकारियों को सक्त चेतावनी देते हुए कहा कि वसूली की प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने तथा बड़े बकायादारों पर वसूली की कार्यवाही तेजी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि जलकर, नगर पालिका देय, बैंक देय, यातायात देय अन्य में कार्यवाही कर संबंधितों से वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को राजस्व वसूली को लेकर समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर वसूली में तेजी लाने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल व समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।