NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तरप्रदेश- थाना जनकपुरी क्षेत्र की शांतिनगर कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात दो युवकों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी की दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के समझाने पर भी कुछ लोग नहीं माने। मामला बढ़ता रहा।
इस पूरी घटना की एक पुलिसकर्मी वीडियो बनाने लगा। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया और कहासुनी हुई। इसी दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। युवक ने एक के बाद एक कई थप्पड़ पुलिसकर्मी को मारे। दूसरे पुलिसकर्मी ने अपने साथी को बचाते हुए युवक को थप्पड़ मारे। हालांकि कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को बचाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने बंटवारे पर उठाए सवाल, चुनावी हालात पर जताया विश्वास
पुलिसकर्मियों ने थाने में फोन कर फोर्स मंगवा ली। पुलिसकर्मी के साथ जिस युवक ने मारपीट की, उसको पुलिस अपने साथ थाने लेकर आ गई। पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि मामला संज्ञान में है।