NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार , उत्तराखंड – राइका कोटद्वार में धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता कोटनाला क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती कविता मित्तल एवं प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।तत्पश्चात प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सुक्ष्म परिचय करवाया गया । उसके उपरांत पद्मेश बड़ाकोटी द्वारा रा इ का कोटद्वार का इतिहास पर प्रकाश डाला गया । नव प्रवेशी कक्षा 6 की वर्तिका और राधिका ने एक कवितापाठ किया । कक्षा 6 के विवेक और वरुण ने संस्कृत श्लोक और अंग्रेजी कविता का वाचन किया ।
कार्यक्रम में नए बच्चों के अभिभावकों ने अपने अपने विचार रखे कि क्यों उन्होंने अपने बच्चों को रा इ का कोटद्वार में प्रवेश दिलवाया ।विद्यालय की प्रथम महिला शिक्षिका सुरभि सचदेवा ने इस अवसर पर अपने विचार आदर्श बच्चे पर एक कविता के माध्यम से रखे । कक्षा 9 की बालिकाओ द्वारा ठंडो पानी पर एक शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के गणित शिक्षक संतोष सिंह नेगी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम विद्यालय द्वारा खेल , नृत्य, एन एस एस, विज्ञान महोत्सव, व्यावसायिक शिक्षा, मीडिया में आई विद्यालय रिपोर्ट और आधारभूत ढांचे के बारे में विस्तार से बताया । इसके पश्चात वीडियो से बच्चों के विद्यालय के बारे में उनके अनुभव को सभागार में दिखाया गया ।शिक्षक दीपक नौटियाल ,सरिता रौतेला एवं अन्य द्वारा रखी नेगी को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए ।
शिक्षक अनूप नेगी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को ड्रेस वितरण अतिथिगणों के हाथों से करवा गया । शिक्षक डबल सिंह रावत द्वारा प्रत्येक नव प्रवेश बच्चों को नोटबुक प्रदान की गई । विशिष्ट अतिथि पार्षद कविता मित्तल द्वारा बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयास हेतु समस्त शिक्षकों की भुरी भूरी प्रशंसा को गई और बच्चों को आगामी सत्र हेतु लगातार मेहनत करने के निर्देश दिए । मुख्य अतिथि सुनीता कोटनाला द्वारा स्कूल की बालिका रखी नेगी द्वारा राज्य में 8वा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी ।अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा । बच्चों को कहा इतना शानदार इतिहास युक्त विद्यालय में प्रवेश मिलना अपने आप में गौरव को बात है ।नगर के अधिकतर गणमान्य व्यक्ति रा ई का कोटद्वार से किसी न किसी माध्यम से जुड़े है या पूर्व छात्र रहे है ।
इसके साथ ही सुनीता कोटनाला द्वारा समस्त 10 और 12 मेधावी बच्चों हेतु अपनी तरफ से भी पुरस्कार वितरित किए गए ।प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत द्वारा अपने समापन भाषण में दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।साथ ही सुनीता कोटनाला द्वार बड़ी मात्रा में विद्यालय के बच्चों को सहयोग करने पर धन्यवाद भी दिया । प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु अंजना संतोषी एवं संतोष नेगी की प्रशंसा की । शिक्षक संजय रावत द्वारा कार्यक्रम की संपति सभी नव प्रवेशी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई थी ।