NEWS BY: Pulse24 News
गिरिडीह , झारखंड – गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड स्थित बेलवाना पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन बेलवाना मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद उमर फारूक के निजी सहयोग से किया गया.इसमें धनवार के किरण वेल्लोर हॉस्पिटल के द्वारा विशेषग्य डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क परामर्श एवम निःशुल्क ब्लड टेस्ट किया गया.मौके पर डॉक्टर अंकित सिंह, वैभव कुमार, आशीष चौधरी, सबरना, उर्मिला कुमारी एवम मोहम्मद आरिफ, तथा बेलवाना के मोहम्मद साहिद, मोहम्मद आशिक एवम वार्ड सदस्य मोहम्मद अख्तर उपस्थित थे।