NEWS BY: Pulse24 News
पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव के खीलाफ एक विशेष जांच समिति नियुक्त करने की मांग। डिवीजनल कमिश्नर निधि पांडे मैडम से जांच की जाए ऐसी लिखित शिकायत शेख बिस्मिल्ला ने की है उप विभागीय अधिकारी धारनी के कार्यालय के कर्मचारी नितीन गिरनारे इसने आर्थिक लेन देन की है ऐसा आरोप लगाया है। शेत सर्वे नंबर 184 का मामला उपविभागीय अधिकारी धारणी कोर्ट में विवादित किया जा रहा है और स्थानीय उप अधिकारी धारनी ने स्थगन आदेश दिया है, और विवादित मामले को स्थगित कर दिया है कि इन सभी भूखंडों को बेचा नहीं जाना चाहिए। ऐसे आदेश दिये है इस मामले में धारणी ठाणेदार अशोक जाधव ने प्राधिकरण का और अधिकार का दुरुपयोग किया गया है। इसकी गहन जाच होना चाहिये न्यायाधीन प्रकरण मे हस्तक्षेप करने वाले ठाणेदार अशोक जाधव पर कडी कार्यवाही करणे कि मांग शेख बिस्मिल्ला शेख गफुर संभागीय आयुक्त निधी पांडे मॅडम से की है