NEWS BY: Pulse24 News
जींद , हरियाणा – जींद लायनस क्लब जींद सिटी द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने अपने परिवार के लोगों के साथ शिरकत की। इस दौरान कई तरह के फन गेम आयोजित किए गए। जिसमें अभिभावकों, बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी सदस्यों ने नाच गाकर नव वर्ष का स्वागत किया। फन गेम में विजेता रहे क्लब सदस्यों को सम्मानित किया और नव वर्ष सबके लिए बेहतरीन हो, इसके लिए भगवान से प्रार्थना की। छोटे-छोटे बच्चों ने मंच पर पंजाबी व बालीवूड के गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं क्लब सदस्यों ने बाला-बाला सॉग पर नृत्य कर जमकर धमाल मचाया।