NewsBy-Pulse24 News Desk
सक्ती, छत्तीसगढ़- यह मामला एक ठगी का है जिसमें एक नरेन्द्र साहू नाम के आरोपी ने अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से पैसे लिए। आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार किया और एक फर्जी बैंक खाता खोलकर धोखाधड़ी की।
पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र साहू और उसके साथीयों ने मिलकर 6 व्यक्तियों से पैसे लिए। उन्होंने पहले 30,000 रुपए और फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए 20,000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किए। जब यह धोखाधड़ी का मामला सामने आया, तो पुलिस ने नरेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बंदरों का आतंक: नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से कस्बे में परेशानी
इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। अगर किसी को नौकरी के नाम पर पैसे मांगे जाएं, तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।