NEWS BY: Pulse24 News
लुधियाना , पंजाब – लुधियाना वार्ड नंबर 72 में यूथ अकाली दल द्वारा आप विधायक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। लुधियाना जवाहर नगर कैंप में जाने माने समाज सेवक व यूथ अकाली दल वार्ड नंबर 72 के इंचार्ज बलविंदर डुलगज वार्ड नंबर 42 के इंचार्ज प्रवीण भारती जी और यूथ अकाली दल समूची टीम द्वारा आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिम के विधायक गुरप्रीत दम गोगी जी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान बलविंदर डुलगज जी ने बताया कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य इलाका निवासियों की कूड़ा उठाने की समस्या है। जहां वह पहले कूड़ा डालते थे वहां कूड़ा डालने पर विधायक जी ने 50000 के जुर्माने का ऐलान कर दिया है। यह एरिया बस स्टैंड के नजदीक पड़ता है और नजदीक कूड़ा डालने की कोई जगह नहीं है। प्रधान बलविंदर डुलगज जी ने चेतावनी देते हुए कहा की विधायक जी को इस समस्या का हल करना चाहिए न कि वह के निवासियों पर जुर्माना करना चाहिए। अगर विधायक जी ने इसका हल नहीं किया तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और यहां का सारा कूड़ा उठाकर विधायक जी के घर के बाहर डाल दिया जाएगा।