NEWS BY: Pulse24 News
फतेहगढ़ साहिब , पंजाब – सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की लासानी शहादत की याद में 25 से लेकर 27 दिसंबर तक मनाए जाने वाली शहीदी सभा दौरान देश-विदेश से लाखों की गिनती में फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहुलियत के लिए जिला पुलिस की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। यह खास बातचीत जिला पुलिस मुखी डॉक्टर रवजोत ग्रेवाल ने शहीदी सभा दौरान बनाई जा रही आरजी पार्किंग और आईजी बस अड्डो का दौरा करते समय उसी समय मॉडर्न रिजॉर्ट बस्सी पठाना में बातचीत करते हुए किया। उन्होंने बताया की शहीदी सभा दौरान जिला पुलिस की तरफ से श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 6 पुलिस सहायता केंद्र बनाए जाएंगे वहीं श्रद्धालुओं को पुलिस विभाग के साथ संबंधित सेवाएं के साथ-साथ मेडिकल सोहुलत भी मिलेगी, उन्होंने बताया कि यह पुलिस सहायता केंद्र को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि जो मोबाइल नेटवर्क में किसी किस्म की मुश्किल आने के लिए श्रद्धालुओं को कोई भी मुश्किल का सामना न करना पड़े, और उन्होंने बताया सभी पुलिस सहायता केंद्र को मुख्य कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा जाएगा।
डॉक्टर रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए शटल सुविधा दी जाएगी जिस तहत फ्री बसें और ई रिक्शा की सहुलत मुहिम कराई जाएगी, इसके साथ-साथ पहली बार ऑटो रिक्शा को विशेष पास जारी किए जाएंगे, ताकि जो श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने शहीदी सभा दौरान पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपील की है कि पुलिस की तरफ से किए जाने वाले प्रबंधन में पूर्ण सहयोग दिया जाए।