NEWS BY: Pulse24 News
पंजाब – बीती 2, दिसम्बर 2024 को श्री अकाल तख्त साहिब से मिली सजा के रूप में सेवा निभाने के लिए शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर के नेता और साबका केंद्री मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवा करने के लिए पहुंचे । उन्होंने बताया कि उनको इस बात बहुत खुशी है कि वह शहीदों की इस पवित्र धरती पर सेवा कर रहे है। ज्यादा उम्र होने कारण उन्होंने ने सियासत छोड़ने के लिए कहा है, किसान आंदोलन पर बोलते हुए ढींडसा ने कहा कि बड़े दुख की बात है, किसान भूख हड़ताल कर रहे है और उनको पूछने कोई भी नहीं पहुंचा।