NEWS BY: Pulse24 News
स्व0 प्रताप सिंह स्मृति एवं शाहिद विपिन गोसाई स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 29/01/2025 में पहले प्री क्वाटर फाइनल के कड़े
मुकाबले में चोपड़ियों एफ सी ने केली इलेवन क्लब पाबो को 2/0 से हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया । एफ सी चोपड़ियों की ओर से 34 वें व 68 वें मिनट में अमन के द्वारा दोनों गोल दागे । वहीं दूसरे क्वाटर फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में कालागढ़ ने सिरौली एफ सी को 2/1 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया कालागढ़ की ओर 17 वें मिनट में रोमी भंडारी ने गोल कर 1/0 की बढ़त बना दी राहुल के द्वारा 47 वे व 52 वें मिनट में दो गोल कर मजबूत बढ़त बना दी मैच के अंतिम छणों में सिरौली एफ सी से कोमल के द्वारा अपनी टीम के लिए एक मात्र गोल किया गया के मैच निर्णायक की भूमिका में सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश मोहन बलोंधी,राम सिंह नेगी, जगमोहन सिंहा नेगी, प्रदीप नेगी ।
कॉमेंटेटर की भूमिका में हरेंद्र सिंह, मातवर चौहान, सुधीर रावत,पोखरियाल जी, मेडिकल टीम आशीष गुसाई, कुलभूषण गुसाई, प्रदीप रावत।