NEWS BY: Pulse24 News
अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज पहुंचेंगे अलीगढ़। आज 1:10 बजे अलीगढ़ के धनीपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे जहां से 1:20 पर शहर के लिए प्रस्थान करेंगे। 1:40 पर AMU सर्किल थाना सिविल लाइन इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत करेंगे। 2:20 बजे सिविल लाइन से निकलकर केला नगर स्थित जफर आलम के आवास पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां से प्रस्थान करते हुए हाथी डूबा में पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के आवास पहुंचकर उनकी तबियत का हाल जानेंगे। जिसके बाद 3:40 बजे निकलकर वहां से धनीपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सैफई के लिए प्रस्थान करेंगे।