NEWS BY: Pulse24 News
प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय में से एक गुरमुरा स्थित संचालित अटल आवासीय विद्यालय में श्रम एवं सेवायोजन विभाग राज्यमंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने गुरुवार को अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग सारे कक्षाओं में जाकर छात्रों से विद्यालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जाती है। खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में खाना मिलने की बाबत पुछा। राज्यमंत्री ने पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया साथ में कुछ जगहों पर साफ सफाई न होने pr स्कूल के प्रिंसिपल से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कैंटीन में जाकर बालिकाओं के साथ खाना खाया। वही स्कूल के प्रिंसिपल ने राज्यमंत्री मनोहर लाल से विद्यालय में नेटवर्क की समस्या और बिजली के कटौती के बारे में अवगत कराया। राज्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कहा कि अधिकारियों से बात कर समस्याओ का हल निकाला जायेगा।
इस दौरान राज्यमंत्री ने विद्यालय में एडमिशन की बाबत बताया कि जो नियम है एडमिशन की वो सभी के लिए एक सामान्य है। जिनका 3 वर्ष का श्रम कार्ड बना है वैसे परिवारों के बच्चों का एडमिशन कोई रोक नहीं सकता। जो अटल आवासीय विद्यालय है केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जो विद्यालय में सुविधा मिल रही है वो हमेशा इसी तरह से मिलती रहेगी। लाइट की वजह से विद्यालय कंप्यूटर की क्लास में हो रही दिक्क़तो को अधिकारीयों से बात कर दूर कराया जायेगा।