NEWS BY: Pulse24 News
खबर गोंडा से बता दे जहां पर जिले में अगर बात करें यातायात व्यवस्था की तो पूरी तरीके से चरमरा चुकी है व्यवस्थाएं पूरी तरीके से ध्वस्त हैं
जिले में सड़कों की अगर बात करें तो अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के चलते लोगों को जाम के झाम में घंटो फंसे रहना पड़ता है अव्यवस्थाओं का पूरी तरीके से अंबार लगा हुआ है कार्रवाई केवल फाइलों में दबकर रह गई है अगर बात करें गुरु नानक चौराहे से उतरौला रोड की तो अतिक्रमण का जमावड़ा बुरी तरीके से फैला हुआ है जिम्मेदार कार्रवाई का हवाला देकर नदारत हो जाते हैं स्थिति जैव के तेओ बनी हुई है अब आखिर इस जाम के झाम से जनपद गोंडा को निजाद कब मिलेगी यह तो जिले के अधिकारी ही जाने फिलहाल यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से हो चुकी है ध्वस्त होमगार्ड के भरोसे चल रहा है यातायात फिर वह चाहे प्रशासन की गाड़ी हो या एम्बुलेंस घंटे भर लोगो को झेलना पड़ता है जाम को अधिकारियों को गुमराह करने के लिए कार्रवाई के नाम पर घंटे दो घंटे के लिए अतिक्रमण हटाकर फोटो भेज दी जाती है