NEWS BY: Pulse24 News
अमरावती , महाराष्ट्र – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरावती महानगर द्वारा 27, 28 व 29 दिसंबर को कोंडेश्वर बडनेरा में अध्ययन वर्ग का आयोजन किया गया। अध्ययन कक्षा का शुभारंभ 27 दिसंबर को शाम 5 बजे स्वर्गीय माधव जी डेयंकर प्रदर्शनी कक्ष का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध उद्यमी श्री चंद्रकुमारजी जाजोदिया ने किया। क्षितिज शाह महानगर मंत्री रिद्धेश देशमुख उपस्थित थे तथा अध्ययन वर्ग में विभिन्न महाविद्यालयों से 120 विद्यार्थी भी उपस्थित थे। चंद्रकुमार जाजोदिया ने कहा, “राष्ट्र निर्माण में ए.पी.वी.पी. कार्यकर्ताओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है! छात्रों को उस फोकस के अनुसार जीवन में अपना फोकस तय करना चाहिए और अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। जीवन में फोकस बहुत महत्वपूर्ण है।”