NEWS BY: Pulse24 News
सतपुली- संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम खैरासैंण में आयोजित हुई। संकुल समन्वयक खैरासैंण श्री सन्तूदास ने सपनों की उड़ान कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगियों का शुभारंभ किया। जिसमें अभिभावकों के साथ साथ कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने प्रतियोगियों में हिस्सा लिया। रैम्प वॉक में सिमरन और उसकी मां सरिता देवी प्रथम, पीयूष और रीना देवी द्वितीय, रुद्र ऋषभ और सावित्री देवी तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ में सावित्री देवी प्रथम, मोनिका देवी द्वितीय, मोनिका रैतपुर तृतीय रहे। नींबू दौड़ में रीना हण्डुल प्रथम, सरिता नगधार द्वितीय, सावित्री लवाड़ तृतीय रहे। लोकनृत्य में रीना देवी पीयूष प्रथम, सरिता सिमरन द्वितीय, मंजू देवी कृष्ण रौनक तृतीय रहे। स्टॉल प्रोजेक्ट प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में रा प्रा वि हण्डुल प्रथम, रा प्रा वि गंवाणा द्वितीय रहे और जूनियर स्तर में रा पू मा वि रैतपुर प्रथम रहा