NEWS BY: Pulse24 News
देहरादून , उत्तराखंड – दिनांक 15-04-2025 को कोतवाली डोईवाला पर वादी श्री सलीम खान पुत्र असगर अली निवासी वार्ड-19 मस्जिद रोड चांदमारी डोईवाला द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वे अपने परिवार के साथ सहारनपुर गये थे, जब लौटे तो देखा कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से अलमारी मे रखे अभूषण व 10,000/- रूपये नगद चोरी कर लिए गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-95/2025 धारा- 305 ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर गठित टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में शामिल अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 16-04-2025 चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश रोड, सौंग नदी पुल के पास से अभियुक्त मुकुल पुत्र स्व0 भगवान दास को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना में चोरी किये गये 7000/-रूपये नगद तथा लगभग 20 हजार रू0 मूल्य की ज्वैलरी बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने हेतु अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।