NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह द्वारा मालवीय उद्यान कोटद्वार में आयोजित उत्तराखंड संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम में आये लोगों को, कोतवाली लैंसडाउन पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को व थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा ग्राम सभा बिलखेत में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर, उपस्थित सभी लोगों से संवाद कर जागरूक करते हुए उन्हे बढते साइबर आपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में,महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधों, यातायात नियमों का पालन करने , लैगिंग अपराधो से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही किसी भी प्रकार के आपराधिक घटना के होने पर सुरक्षा सम्बन्धी नम्बरों साइबर हेल्प लाइन न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प लाइन न0-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098 पर तुरंत कॉल कर जानकारी देने हेतु जागरूक किया गया।